इस सूने कमरे में है बस
मै और मेरी तन्हाई
दीवारों का रंग पड गया फीका
थक गयी आँखे पर वो न आयी
छवि जो उसकी दिल में समाया
दीवारों पर टांग दिया
तू नही पर तेरी छवि से ही
टूटे मन को बहला लिया
पर क्या करूँ इस अकेलेपन का
बूँद-बूँद मन को रिसता है
उस मन को भी न तज पाऊँ मै
जिस मन में वो छब बसता है
शायद वो आ जाए एक दिन
एकाकी घर संवर जाए
इस निस्संग एकाकीपन को
साथ कभी तेरा मिल जाए
खूबसूरत अभिव्यक्ति ..
जवाब देंहटाएंकमेन्ट बॉक्स से वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें ...टिप्पणी करना मुश्किल होता है ..
kam shabdon main
जवाब देंहटाएंsundar rachna
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ।